Haryana Roadways Bus Fell Into A Drain In Nuh|नूंह में नाले में गिरी हरियाणा रोडवेज बस,कई लोग घायल

2022-11-12 5

#Nuh #HaryanaRoadwaysBus #Drain
नूंह के तावडू नगर के शिकारपुर बाईपास रोड पर शनिवार सुबह सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में सवार लगभग दो दर्जन सवारियों में से 10-12 घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को तावडू के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई।

Videos similaires